सत्यदर्शन लाइव, रायपुर : नवा रायपुर के आइआइएम (IIM) परिसर में 28 से 30 नवंबर तक 60वां अखिल भारतीय डीजीपी-आइजी कॉन्फ्रेंस (60th All India DGP–IGP Conference) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 नवंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे, लेकिन पहले से चर्चा में रहे उनके रोड शो की योजना निरस्त कर दी गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। वे 30 नवंबर को शाम दिल्ली लौट जाएंगे।

शाह और डोभाल के अलावा 500 आइपीएस अधिकारी रहेंगे मौजूद: कॉन्फ्रेंस में देशभर के राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, आइबी, एनआइए, सीबीआइ और रा के अधिकारी शामिल होंगे। कुल मिलाकर करीब 500 आइपीएस अधिकारी इस आयोजन में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित शीर्ष सुरक्षा सलाहकार तीनों दिन रायपुर में रहेंगे।

आइबी ने संभाली कमान: कॉन्फ्रेंस की सभी तैयारियों की कमान खुफिया ब्यूरो (आइबी) ने संभाल ली है। वहीं स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मुख्यालय के अधिकारी उनके साथ समन्वय में काम कर रहे हैं। आइबी के वरिष्ठ अधिकारी पिछले कई दिनों से रायपुर में डेरा डाले हुए हैं और लगातार बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं।

साइबर क्राइम इस बैठक का प्रमुख मुद्दा होगा: आइबी के डायरेक्टर तपन डेका ने मंगलवार और बुधवार को कान्फ्रेंस स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। कान्फ्रेंस में राज्यों की पुलिस के आधुनिकीकरण, सुरक्षा तंत्र की मजबूती और नई तकनीकों के उपयोग पर महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे। बताया गया कि साइबर क्राइम इस बैठक का प्रमुख मुद्दा होगा।

नवा रायपुर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित: नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक प्रधानमंत्री मोदी का प्रवास प्रस्तावित है। आइआइएम में आयोजित होने वाले डीजी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी शामिल होंगे। गृहमंत्री शाह भी आएंगे। प्रधानमंत्री और वीवीआइपी की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए भारी एवं मध्यम मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 28 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह पांच से रात 12 बजे तक नवा रायपुर क्षेत्र के सभी मार्गों पर भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय एसएसपी के प्रतिवेदन पर लिया गया है, जिसमें वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध की अनुशंसा की गई थी।

देशभर से डीजीपी-आइजी स्तर के प्रतिनिधि शामिल होंगे: कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा प्रबंधन की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा और रायपुर आइजी अमरेश मिश्रा को दी गई है। वे राज्य पुलिस, केंद्रीय बलों और इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ समन्वय संभालेंगे। देशभर से डीजीपी-आइजी स्तर के प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं आइजी छाबड़ा को भोजन व्यवस्था, ओपी पाल को आवास,ध्रुव गुप्ता को कंट्रोल रूम और अन्य अधिकारियों को परिवहन और अन्य व्यवस्था सौंपी गई है। सभी राज्य देंगे अपराध नियंत्रण संबंधी प्रयासों पर प्रजेंटेशन: कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य अपराध नियंत्रण संबंधी प्रयासों पर प्रजेंटेशन देंगे। एक मॉडल स्टेट चुनकर कॉमन गाइडलाइन जारी हो सकेगी। पिछले साल 2024 में यह कॉन्फ्रेंस ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। इसमें पीएम मोदी ने हिस्सा लिया था। छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Share

अन्य समाचार

images-13

निर्मल ज्ञान मंदिर में 23 से त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सद्ज्ञान महायज्ञ, युवा संत अभय साहेब करेंगे कबीर वाणी का प्रवचन

निर्मल ज्ञान मंदिर, कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सद्ज्ञान महायज्ञ का 57वां वार्षिक स्थापना महोत्सव आगामी 23, 24 एवं 25 जनवरी 2026 को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।


Read More...
gemini-generated-image-dbk70edbk70edbk7

CRC राजनांदगांव में 5 वर्ष तक के बच्चों की श्रवण जाँच हेतु BERA मशीन की सुविधा शुरू

CRC राजनांदगांव में BERA मशीन की सुविधा उपलब्ध होने से अब जाँच, पहचान और पुनर्वास की प्रक्रिया एक ही केंद्र में पूरी की जा सकेगी। जाँच के बाद यदि किसी बच्चे में श्रवण बाधा पाई जाती है, तो उसके लिए श्रवण यंत्र (Hearing Aid) उपलब्ध कराने के साथ-साथ Auditory Training (श्रवण प्रशिक्षण) की सुविधाएँ भी CRC में पहले से संचालित हैं।


Read More...
img-20251224-075408

सच्ची सेवा वही है, जो निस्वार्थ हो, निरंतर हो और इंसान को इंसान से जोड़ दे...75 वर्षीय गुरुमुख दास वाधवा ने सैकड़ों परिवारों को अपने शरीर और आंखें दान करने के लिए प्रेरित किया है

यदि सेवा का कोई जीवंत रूप गढ़ा जाए, तो वह हूबहू गुरुमुख दास वाधवा जी जैसा ही होगा। उनका जीवन बताता है कि सच्ची मानवता दिखावे में नहीं, बल्कि समय पर किसी के काम आने में है। वे न पद की लालसा रखते हैं, न प्रशंसा की अपेक्षा बस जरूरतमंद की सहयोग ही उनका धर्म है।


Read More...
img-20251221-141817

खुशनुमा मौसम... सुबह-सुबह पहाड़ी इलाकों और खुले मैदानों में ओस की मोटी परत ने बर्फबारी जैसा दृश्य बना दिया

पूरे राज्य में सामान्य तौर पर ठंड का प्रभाव दिखाई दे रहा है, खासकर सरगुजा जैसे उच्च इलाकों में जहां सर्द हवाएं और न्यूनतम तापमान काफी कम दर्ज हो रहा है।


Read More...
mixcollage-20-dec-2025-07-03-am-2397

एमजीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया गुरुद्वारा का शैक्षणिक भ्रमण

ज्ञानी नरिंदर सिंह ताज ने गुरुद्वारे के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरुद्वारा जीवन को सही दिशा देने वाला केंद्र है।


Read More...
img-20251212-wa0002

इंक्लूज़न के सितारे...सुपरस्टार आमिर खान ने सीआरसी राजनांदगांव की निदेशक स्मिता महोबिया को सम्मानित किया

कई लोग बदलाव का इंतज़ार करते हैं, लेकिन कुछ लोग खुद बदलाव बन जाते हैं और सीआरसी राजनांदगांव की डायरेक्टर स्मिता महोबिया उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने साबित किया है कि समावेशन सिर्फ नीति नहीं, बल्कि एक संवेदनशील दृष्टि है, जो उन हाथों को थामती है जिन्हें दुनिया अक्सर नज़रअंदाज़ कर देती है।


Read More...
img-20251205-wa0003

जैविक कृषि प्रशिक्षण और कृषक-उत्थान में विशिष्ट योगदान पर सम्मानित: अनुराग त्रिपाठी को मिला राज्य स्तरीय ‘गहिरा गुरु लोक शिक्षक अवार्ड–25’

जैविक खेती के प्रचार और किसान-उत्थान में वर्षों से अद्वितीय योगदान दे रहे अनुराग कुमार त्रिपाठी, निदेशक, ' मां दंतेश्वरी हर्बल समूह ', को छत्तीसगढ़ की राजधानी में आयोजित एक गरिमापूर्ण राज्य स्तरीय समारोह में ‘गहिरा गुरु लोक शिक्षक अवार्ड–2025’ से अलंकृत किया गया।


Read More...
img-20251204-wa0018

दिव्यांग सशक्तिकरण में अग्रणी "सीआरसी" को दिव्यांग पुनर्वास, सशक्तिकरण और समावेशी विकास में उल्लेखनीय योगदान हेतु राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में कॉम्पोज़िट रीजनल सेंटर (CRC) राजनांदगांव ने उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित किया हैं ।


Read More...
img-20251126-wa0008

धारा के विपरीत चलने का हौसला: सुपर 30 के आनंद कुमार ने दी जीवन बदलने वाली सीख

मुख्य अतिथि आनंद कुमार ने कहा कि सपने देखे, संकल्प ले,सपने को बुने, धारा के विपरीत बहे, जीवन में जितना ज्यादा मुश्किल होगा, उतना ही सफलता मिलेगा।


Read More...
images-10

नई राह की कमान: जब 12वीं की संतोषी बनीं प्रेरणा की स्पेशल SP

CG Special SP: 15 मिनट में संतोषी के फैसलों से मच गई हलचल, शहर ने देखा अनोखा नेतृत्व :


Read More...