बूंदों ने खिड़की पर दस्तक दी,

जैसे बचपन की यादों ने दिल को छू लिया,

माँ की आवाज़, गर्म चाय की खुशबू,

वो मिट्टी की सौंधी ख़ुशबू फिर से जिंदा हो गया।

 

हर बूँद में कोई कहानी बहती है,

कभी प्रेम की, कभी तन्हाई की,

कोई आशा के गीत गुनगुनाता है,

तो कोई आँखों की कोरों से उतर आता है।

 

छत की टिन पर बजता है संगीत,

जो दिल की हर धड़कन से मेल खाता है,

बारिश में भीगा हर पत्ता, हर शाख़,

जैसे जीवन फिर से मुस्कुराना चाहता है।

 

कभी बारिश ठहराव है, कभी बहाव,

कभी भीतर की टूटन का भाव,

पर हर बूँद कहती है मत थक, मत रुक,

इस गीली राह पर भी उम्मीद का सूरज उगता है।

 

चलो भीग लें इस बरसात में फिर से,

कुछ दर्द धो दें, कुछ सपने बो दें,

क्योंकि बारिश सिर्फ पानी नहीं होती दोस्त,

ये तो रब की एक नर्म छुअन होती है…।

कारवी यादव

Share

अन्य समाचार

img-20251117-wa0008

संस्कारधानी में गूंजी लोक कथा भरथरी की धुन, पप्पू कलिहारी की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

कार्यक्रम के दौरान खुमान साव संगीत अकादमी के संस्थापक गोविंद साव और संरक्षक मुरली शरण दास वैष्णव की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की महत्ता को और बढ़ाया


Read More...
img-20250612-215650

अभावो का आदर्श

कष्टों अभावो में रहकर गुजर बसर करना आत्मीयता का बोध कराता रहता है।


Read More...
8

Kangana Ranaut और Javed Akhtar का आपसी झगड़ा समाप्त

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के साथ आपसी सुलह की और सौहर्दता का परिचय दिया। उन्होंने जावेद अख्तर के प्रति सम्मान प्रकट किया और दोनों ने एक दूसरे का सहयोग देने की बात की। कंगना रनौत की आने वाली फिल्म में जावेद अख्तर गाने भी लिखेंगे। इस केस से जुड़ा बड़ा अपडेट भी अभिनेत्री कंगना ने पोस्ट शेयर कर दिया है।


Read More...