- Post by Admin on Sunday, Dec 07, 2025
- 641 Viewed
![]()
गोपी साहू :जल, जंगल और जमीन की धरती झारखंड. इस राज्य का नाम भी जंगलों के कारण ही झारखंड पड़ा है. आदिवासियों की बहुतायत संख्या वाला यह राज्य जंगलों की भूमि वाला राज्य इसलिए बन पाया क्योंकि, इसके जंगलों को बचाने का जिम्मा सिर्फ वन विभाग ने नहीं उठा रखा है. बल्कि यहां के लोग भी इसे लेकर बहुत जागरूक हैं. वन संरक्षण की ऐसी ही कहानी बयां करता है खूंटी जिले का बुरुमा जंगल. इस जंगल का खुद का फॉरेस्ट ऑफिसर है. जो पेड़ काटने वालों और तस्करों से जंगलों की रक्षा करता है. और इसमें फॉरेस्ट ऑफिसर की मदद पूरे गांव के लोग करते हैं. यही कारण है कि यहां के जंगल सुरक्षित हैं.
गौरतलब है कि, बुरुमा जंगल खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड क्षेत्र में स्थित है. जहां हर साल एक बार ग्रामीणों की बैठक होती है. इस बैठक में चुना जाता है - बिर होरो नी. बिर होरो नी का मतलब है जंगल का रखवाला. यही बिर होरो नी जंगलों की रखवाली करते हैं. एक साल के लिए एक बिर होरो नी को चुना जाता है.
बुरुमा जंगल मुरहू प्रखंड क्षेत्र के चार गांवों के आसपास करीब 400 एकड़ में फैला है. वर्तमान में हेठगोआ पंचायत के लोदोडीह टोली गांव निवासी 62 वर्षीय एंथोनी ओड़ेया बुरुमा जंगल की रक्षा करते हैं. उनके तीन बेटे हैं और तीनों ही बेटे खूंटी में रहकर व्यापार करते हैं. लेकिन उनसे दूर एंथोनी खुद जंगल की रक्षा करते हैं. जंगल की रक्षा के लिए पूरे गांव की पहल पर ग्राम प्रधान ने एंथोनी को रखवाली का जिम्मा दिया है.
फिलहाल एंथोनी इसी साल के जनवरी महीने से जंगल की पहरेदारी कर रहे हैं. 62 वर्षीय एंथोनी ओड़ेया घनघोर बारिश के मौसम में भी जंगलों में घूमते दिख जाएंगे. सुबह होते ही वे अपने घर से पांव में हवाई चप्पल, हाथ में छाता, लोहे की एक रॉड और टोनो लेकर निकल जाते हैं जंगल की ओर. एंथोनी को तनख्वाह सरकार से नहीं मिलती. बल्कि हर मुंडा घर से उन्हें सालाना 10 पयला (कटोरा) चावल और 20 रुपए मिलता है.
उन्हें मुंडा समाज ने इस साल का बिर होरो नी चुना है. एंथोनी ओड़िया खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड अंतगर्त मुंडा टोली, इंदलडी, पाहन टोली और लोदोडीह गांव के बिर होरो नी चुने गए हैं, इन चार गांवों के आसपास करीब 400 एकड़ में घने जंगल हैं. जंगल में साल, आम, जामुन, केंदू, कटहल, महुआ के पेड़ों समेत तमाम तरह की झाड़ियां, जंगली कंद मूल मौजूद हैं. इसके साथ ही जंगली जानवर, मोर और विशाल सांपों की भरमार भी है.
बिर होरो नी इन सभी की रक्षा करते हैं. यह आदिवासी समाज की स्वशासन व्यवस्था का सर्वोत्तम उदाहरण है. जंगल के रक्षक एंथोनी ओड़ेया बताते हैं कि दूसरे गांव के लोग जंगल से लकड़ी काट कर ले जाते थे. जिनसे जंगलों की रक्षा के लिए यह परंपरा 100 सालों से भी ज्यादा समय से चली आ रही है. उनका कहना है कि आदिवासी रीति रिवाजों के अनुसार जंगल की रक्षा खुद आदिवासी समुदाय के लोग करते हैं. उनका मानना है कि जंगल हमारा है और इसकी रक्षा भी हम खुद करेंगे.
100 वर्षो से जंगल की रक्षा और रक्षक को रखने की परंपरा गांव में चली आ रही है. बगैर किसी सरकारी फंड और सरकार के भरोसे गांव वाले खुद जल, जंगल और जमीन की रक्षा बिर होरो नी: (जंगल का रखवाला) जैसी परंपरागत पद्धतियों से करते आ रहे हैं. एंथोनी ओड़ेया को इस बार जंगल की रखवाली की जिम्मेदारी दी गई है. ग्राम सभा ने यह प्रावधान बना रखा है कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना ग्राम सभा व पंच की अनुमति के जंगल से लकड़ी काटते पकड़ा जाता है तो उसे ग्राम सभा में 5000 रुपये जुर्माना भरना पड़ता है.
जंगल बचाने की मुंडाओं की इस पारंपरिक पद्धति के कारण आज भी बुरुमा गांव के जंगल सुरक्षित हैं. वहीं एंथोनी ओड़ेया के भतीजे शनिका ओड़ेया बताते हैं कि एंथोनी ओड़ेया को इस बार यह जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें हम और पूरे गांव वाले उनकी मदद करते हैं. तस्करों और लकड़ी काटने वालों से जंगल को बचाने के लिए हर साल एक बिर होरो नी की नियुक्ति की जाती है. इसके बदले में उन्हें हर घर से सालाना चावल और 20 रुपये दिए जाते हैं. वहीं मुखिया जगमोहन सिंह मुंडा ने कहा कि तस्करों से जंगल बचाने की यह अनूठी पहल है. सभी जगहों पर जंगल बचाने की पहल होनी चाहिए ताकि लकड़ी चोरों और तस्करों से जंगल बचाए जा सके. मुखिया ने कहा कि उनकी पंचायत के बुरुमा जंगल की सुरक्षा बहुत पुरानी है लेकिन समय के अनुसार इसमें बदलाव किए गए हैं. वे बिना सरकारी मदद और बिना वन विभाग के सहयोग के जंगल की रक्षा करते आ रहे हैं.
पारंपरिक व्यवस्था के तहत जंगल की रखवाली करने वाले एंथोनी को साल में एक बार गांव के 110 परिवारों से 10-10 कट्टा धान और 20 रुपये नकद भी मिलेंगे. बिर होरो नी जैसी आदिवासियों की परंपराओं के कारण ही झारखंड वनों से संपन्न राज्य बना हुआ है.
अन्य समाचार
परिवर्तन के साथ चलना ज़रूरी है, लेकिन अपनी पहचान खोकर नहीं...गहनों में सजी संस्कृति, परंपरा को संवारती शुभा कलाकृति
छत्तीसगढ़ की महिलाएँ मेहनतकश हैं, उनके हाथों में पसीने की चमक है और आभूषणों में आत्मसम्मान की झलक। पारंपरिक गहने केवल सजावट नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक प्रतीक रहे हैं। मगर यह भी सत्य है कि जिस चीज़ का उपयोग कम होने लगता है, वह धीरे-धीरे विलुप्ति की ओर बढ़ती है। आधुनिकता की तेज़ रफ्तार और बदलते फैशन ने इन पारंपरिक गहनों को भी हाशिए पर ला खड़ा किया।
Read More...
15 हजार घोंसलों से लौटी चहचहाहट: सामूहिक प्रयासों ने लौटाई गौरैयों की दुनिया
चेन्नई में एक व्यक्ति की पहल अब शहरी संरक्षण की मिसाल बन चुकी है। महज़ एक साल पहले लगाए गए 15,000 घोंसले के बक्सों के बाद, शहर में गौरैया फिर से दिखाई देने लगी हैं।
Read More...
आत्मनिर्भरता की राह : नाबार्ड के ग्रामीण भारत महोत्सव में रुचि महिला मंडल की सशक्त मौजूदगी
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित यह 10 दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव 19 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक गांधी मैदान, पटना में आयोजित किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए स्व-सहायता समूहों, महिला मंडलों और ग्रामीण उद्यमियों ने अपने उत्पादों के माध्यम से ग्रामीण भारत की रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता का सशक्त परिचय दिया।
Read More...
NHAI: एनएच-45 पर भारत की पहली वाइल्डलाइफ-सेफ सड़क, विकास और संरक्षण का नया मॉडल
सड़क विकास और संरक्षण के बीच संतुलन बनाने के मकसद से अपनी तरह की पहली पहल में, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मध्य प्रदेश में नेशनल हाईवे 45 के एक अहम हिस्से पर इनोवेटिव 'टेबल-टॉप रेड रोड मार्किंग' शुरू की है।
Read More...
कर्मयोगी....एयर इंडिया ने 35 हजार फीट की ऊंचाई पर हेलमेट मैन ऑफ़ इंडिया’ को किया सम्मानित
हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार ने, एक सड़क हादसे में अपने खास मित्र को खोने के बाद विक्टिम बनकर विलुप्त रहकर जीना स्वीकार नहीं किया. बल्कि पिछले 12 वर्षों से हर दिन सड़कों पर दुर्घटनाओं के खिलाफ जागरूकता की लड़ाई लड़ रहे हैं.
Read More...
तैराकी की एक असाधारण चुनौती: सीमाओं को तय करने में तत्पर रहने वाली इस दुनिया में, 10 वर्षीय बच्ची ने यह साबित कर दिया कि शरीर की उम्र से कहीं अधिक हृदय की शक्ति मायने रखती है
अपने 10वें जन्मदिन पर, आनवी सुवर्णा ने उत्सव की जगह चुनौती को चुना और भोर में अटल सेतु से गेटवे ऑफ इंडिया तक 17 किलोमीटर तैरकर यह साबित कर दिया कि बहादुरी उम्र की प्रतीक्षा नहीं करती।
Read More...
परिवर्तन लाने वाले : तालाबों की गंदगी हटाकर स्वच्छ पानी लौटाना हो या घने जंगलों को बचाने की जिद...बदलाव वही करता है जो बदलने की ठान लेता है और वीरेंद्र ने यह ठान लिया
Social changemakers परिवर्तन का बीजारोपण तभी सच्चा फल देता है जब वह दिल से निकले, छत्तीसगढ़ के रहने वाले वीरेंद्र सिंह का हर कदम लोगों को प्रेरित करता है।
Read More...
सर्द हवाएं हों या तेज बारिश, चुनावी हलचल हो या कोई निजी कठिनाई, लेकिन एक शिक्षिका ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपने 28 वर्षों के करियर में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली
Suparna Ghosh: यह सूपर टीचर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की रहने वाली हैं। यहां राज्यधरपुर नेताजी हाई स्कूल में कार्यरत सुपर्णा घोष की कहानी हर किसी के लिए मिसाल है।
Read More...
बदलाव संभव है, यदि इच्छाशक्ति हो...हरियाली और आशा से पुनर्जीवित शहर, सामूहिक प्रयास की नई सुबह
बेंगलुरु का K100 कोई साधारण नाला नहीं था। यह शहर के 500 साल पुराने राजकालुवे सिस्टम का हिस्सा है, जिसे केम्पेगौड़ा ने शहर के तालाबों और जलस्रोतों को जोड़ने के लिए बनाया था। लेकिन तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण ने इसकी तस्वीर बदल दी
Read More...
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस....सीमाओं से परे सोचने वाले आर्टिस्ट बसंत साहू....पर्वतों से अड़िग चित्रसेन...शिक्षा के माध्यम से उजियारा की ओर ले जाने वाले होरी लाल यादव
दिव्यांगता कमजोरी नहीं, बल्कि इंसान के अदम्य साहस और क्षमताओं की पहचान है. चुनौती तब नहीं होती जब शरीर सीमित हो, बल्कि तब होती है जब समाज संकीर्ण दृष्टि से किसी की क्षमता को आंकता है.
Read More...